हल्द्वानी: बरसात में खतरा बने हैं कई विद्यालयों के जर्जर भवन  

हल्द्वानी: बरसात में खतरा बने हैं कई विद्यालयों के जर्जर भवन  

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवन बरसात में बच्चों को डराते हैं। जिले में 184 विद्यालय पिछली बार चिह्नित किए गए थे, जिनके भवन क्षतिग्रस्थ थे। शिक्षा विभाग का दावा है कि 70 प्रतिशत भवनों का मरम्मतीकरण किया जा चुका है। इस वर्ष भी क्षतिग्रस्त भवनों का सर्वे चल रहा है। 
 

जिले में कई सरकारी विद्यालयों के ज्यादातर भवन बदहाली की मार झेल रहे हैं। पुराने हो चुके इन भवनों की दीवारों से प्लास्टर उखड़ चुका है। बरसात में कई छत से पानी टपकता है। विद्यार्थियों को दूसरे कमरों में शिफ्ट करना पड़ता है। हल्द्वानी विकासखंड में पिछली बार 18 विद्यालयों के 77 क्षतिग्रस्त कक्ष चिह्नित किए गए थे। इनमें से ज्यादातर विद्यालयों के क्षतिग्रस्त कक्षों का मरम्मतीकरण नहीं किया गया है। जबकि विभाग को आपदा से 2 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। 

जीजीआईसी हल्द्वानी में कई कक्ष ऐसे हैं, जिनकी छत से पानी टपक रहा है। पानी टपकने से पंखे भी खराब हो गए हैं। जीआईसी कठघरिया में भी छतों से पानी टपकना बंद नहीं हो सका है। जीजीआईसी धौलाखेड़ा के कई कक्ष बदहाल हैं, जिनमें अब शिक्षण कार्य नहीं होता है। इसके अलावा अन्य विद्यालयों स्थिति में भी सुधार नहीं हो पाया है। विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन और कक्षों से टपकता पानी शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। साथ ही इनमें हादसे होने का भी खतरा बना रहता है। 


जिले में पिछली बार 184 विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन चिह्नित किए गए थे। इसमें करीब 70 प्रतिशत भवन, कक्षों का मरम्मतीकरण किया जा चुका है। शेष में कार्य चल रहा है। इस बार भी क्षतिग्रस्त भवनों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। 
-केएस रावत, सीईओ

ताजा समाचार

अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला