सभी वर्गों की हितैषी है केन्द्र और प्रदेश सरकार : सांसद
अमृत विचार, अयोध्या । सभी वर्गों के कमजोर, गरीब असहाय की मदद के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। यह विचार सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर घर-घर अभियान के तहत विकासखंड मसौधा के बूथ संख्या 210 पर घर-घर संपर्क के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड, हर घर बिजली, पानी, शौचालय, आम आदमी के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाएं लागू करके यह साबित कर दिया कि भाजपा ही गरीबों की असली हितैषी है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आज विश्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान हो रहा है। इस अवसर पर जिपंस इंद्रभान सिंह, कमलेश सिंह, लोकेश द्विवेदी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बस्ती : राम जानकी मार्ग पर बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो अन्य घायल