अयोध्या : भाकियू ने डीएम से की पुलिसिया अभद्रता की जांच और कार्रवाई की मांग
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। सीओ सिटी कार्यालय के घेराव के लिए कूच के दौरान हिरासत के बावजूद भारतीय किसान यूनियन का तहसील तिराहा स्थित तिकोनिया पार्क पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरने के 44 वें दिन शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पुलिसिया अभद्रता की जाँच और कार्रवाई की मांग की है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तिकोनिया पार्क से बुधवार को ऐलान के मुताबिक सीओ सिटी कार्यालय का घेराव करने निकले यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया और बल प्रयोग तथा धक्का-मुक्की की गई। कार्यकर्ताओं को भद्दी- भद्दी गालियां दी गई और पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन की प्रति पुलिस महानिदेशक, मंडलायुक्त, परिक्षेत्र के महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, प्रदेश सचिव मध्यांचल सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, रंजीत गोरी, देवी प्रसाद वर्मा शामिल रहे।
गौरतलब है कि यूनियन की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है और धरना स्थल पहुंच तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास की ओर से अभद्रता और संगठन नेता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रर्वाई की मांग को लेकर सीओ सिटी कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया गया था। वहीं धरने पर जितेंद्र कुमार, राजकुमार, देवीदीन, मोहम्मद सलीम उर्फ कटु, राज बहादुर वर्मा, रामावती, उर्मिला निषाद, मोहसिना बानो, राधा देवी, लक्ष्मी देवी बैजनाथ निषाद, मोहम्मद अयूब, रामबचन भारती आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -मोदी सरकार सच सुनना पसंद नहीं करती: कांग्रेस