पिथौरागढ़: धारचूला में भूस्खलन से 25 जानें खतरे में आई, 50 परिवारों का कटा संपर्क

पिथौरागढ़: धारचूला में भूस्खलन से 25 जानें खतरे में आई, 50 परिवारों का कटा संपर्क

पिथौरागढ़, अमृत विचार। प्रदेश में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, धारचूला नयाबस्ती  में भूस्खलन की घटना सामने आई है। बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। सड़क बंद होने के कारण वाहन और ग्रामीण फंस चुके हैं। इसके अलावा मलबा आने से 18 से अधिक सड़कें बंद हैं।

दारमा घाटी में भारी बारिश के चलते धौला नदी किनारे लगी ट्राली बह गई। इस वजह से 50 परिवारों का संपर्क कट गया है। बारिश के चलते नाले उफान पर हैं। कीड़ा जड़ी दोहन करने गए 25 लोगों की जान बचाई गई और सकुशल उनके गांव पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें: देहरादून: केदारनाथ जा रहे बाइक सवार युवक खाई में गिरे, एक की मौत