मुरादाबाद : बारिश में भी गूंजा हर हर महादेव, हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने लगे कांवड़िए

देर रात कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के लिए संभल फाटक पुल से हटाया गया दो गार्डर

मुरादाबाद : बारिश में भी गूंजा हर हर महादेव, हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने लगे कांवड़िए

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन मास के तीसरे दिन तेज बारिश के बीच हर हर महादेव का जयघोष करते हुए कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर आने लगे। कांठ रोड पर कांवड़ियों की निगरानी स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से बने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल रूम के सेंसरयुक्त कैमरों से की जा रही है।

यातायात पुलिस का अनुमान है कि इस बार दस लाख से अधिक कांवडिये जल लेकर पीतलनगरी से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। जहां वह अपने आराध्य भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करेंगे। कांवडियों की सहूलियत के लिए सड़कों पर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं।

वहीं  गुरुवार की देर रात डबल फाटक पुल पर संभल चौराहे की साइड वाले दो गार्डर हटाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मोहर्रम के ताज़िए भी निकलने हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं।
वहीं शुक्रवार को यातायात अन्य दिनों की तरह बहाल रहने से लोगों को सहूलियत मिली। कांवडिय़ों की संख्या बढ़ने पर यातायात पुलिस रूट डायवर्जन प्रभावी रूप से लागू कर देगी।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : बीजेपी नेत्री ने खुद को कराया अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज में दिखी मामले की सच्चाई

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...