बरेली: बीडीओ साहब ये क्या..! पूनम के साथ खुद भी घिरे तो नाप दिया कविता को

बीएमएम पूनम ने बीडीओ के नाम पर समूह से मांगे थे 50 हजार, कविता 22 लाख गलत खातों में भेजने की आरोपी, पूनम का ऑडियो वायरल हुआ तो कविता पर पुराने मामले में करा दी रिपोर्ट

बरेली: बीडीओ साहब ये क्या..! पूनम के साथ खुद भी घिरे तो नाप दिया कविता को

बरेली, अमृत विचार : महिला स्वयं सहायता समूह को उसके मेहनताने का पैसा देने की एवज में एक-तिहाई रकम बतौर कमीशन ले लेने के आरोप में घिरी ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) पूनम राजपूत के खिलाफ तो ऑडियो वायरल होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बजाय बीडीओ ने कविता गंगवार नाम की दूसरी बीएमएम पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। वह भी ऐसे मामले में जिसमें काफी पहले ही गलती सुधारी जा चुकी थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिल्डर्स के घरों पर फरारी का नोटिस चस्पा, कराई गई मुनादी

स्वयं सहायता समूह का पैसा खाने के मामले में बीडीओ पर भी आरोप लगाया गया था, लिहाजा उनकी इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। भोजीपुरा ब्लॉक में हाल ही में दो बड़े घपले जमकर गूंजे थे। इनमें एक आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुष्क राशन पहुंचाने की एवज में शासन से बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह को मिले 1.70 लाख के भुगतान में से 50 हजार रुपये बतौर कमीशन वसूल लेने का था,

जिसमें बीएमएम पूनम राजपूत और बीडीओ कमल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की गई थी, दूसरे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में आईसीआरपी के 22 लाख रुपये के मानदेय का भुगतान 26 मई को दूसरे खातों में भेज दिए जाने का था, जिसे बीडीओ अब तक दबाए हुए थे। इस बीच गलत खातों में भेजे गए भुगतान की रिकवरी भी कर ली गई थी।

हाल ही में महिला समूह की सचिव अनीता और बीएमएम पूनम राजपूत की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया जिसमें पूनम बीडीओ के नाम पर 1.70 लाख के भुगतान के लिए 50 हजार की मांग कर रही थीं।

बीडीओ ने इसके बाद पूनम के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं की, आननफानन पुराने मामले में कविता गंगवार पर एफआईआर करा दी। अब आरोप लग रहा है कि चूंकि पूनम के साथ खुद बीडीओ पर भी आरोप लगाया गया था, इस कारण उन्होंने उसे नजरंदाज कर दिया।

कविता पर कराई एफआईआर मगर सीएलएफ सदस्यों को छोड़ दिया: जिस मामले में बीएमएम कविता गंगवार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसमें साफ तोर पर सीएलएफ सदस्यों की भी भूमिका थी लेकिन एफआईआर में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है।

दिलचस्प यह है कि खुद बीडीओ कमल श्रीवास्तव भी स्वीकार कर रहे हैं कि सीएलएफ की सदस्यों का नाम भी एफआईआर में होना चाहिए था। उनका कहना है कि अब सदस्यों को नोटिस भेजा गया है। उन पर भी कार्रवाई होगी।

चार मिनट के ऑडियो ने खोली थी भ्रष्टाचार की पोल: बीएमएम पूनम राजपूत और समूह की सचिव अनीता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो चार मिनट का था। अनीता इसमें पूनम से कहती हैं, दीदी बीडीओ साहब वाला मैटर संभाल लो, काफी दिन बाद पैसा आया है। 50 हजार रुपये दे दिए तो बचेगा ही क्या। पूनम कहती हैं, मुझे खुद समझ नहीं आ रहा, ब्लॉक पर मीटिंग है, आकर बात कर लेना।

अनीता कहती हैं, कुछ कम में बात बन जाए तो ठीक रहेगा। पूनम फिर कहती हैं, मैटर बहुत आगे बढ़ गया है। मैंने काफी संभालने की कोशिश की, अगर लक्ष्मी नहीं आती तो मामला और बिगड़ जाता।

समूह ने बीडीओ पर लगाए आरोप, वही करा रहे जांच: वायरल ऑडियो मामले में समूह की पदाधिकारियों ने बीडीओ पर भी भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद बीडीओ ने उच्चाधिकारियों को बताया था कि वह इस प्रकरण की जांच करा रहे हैं।

उन्होंने इस मामले में दो सदस्यीय कमेटी भी बना दी जिसमें एडीओ पंचायत शशांक सक्सेना और एडीओ आईएसबी संजय गंगवार शामिल हैं। सवाल उठ रहा है कि आरोप जब सीधे तौर पर बीडीओ पर भी थे तो जांच कराने की जिम्मेदारी उन्हें ही कैसे सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिना पंजीकरण चल रहे होटल और गेस्ट हाउस पर जल्द होगी कार्रवाई, पर्यटन विभाग के नेतृत्व में जांच करेगी टीम

ताजा समाचार

हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन
Kanpur: कट और शॉर्टकट ने काट दी तीन जिदंगियों की डोर, कार में फंसीं शिक्षिकाओं और चालक को शीशे तोड़कर निकाला
कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
ब्रिटेन में लगातार दूसरे महीने घटी मुद्रास्फीति, ब्याज दर में कटौती का रास्ता साफ 
कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे