बरेली: बिल्डर्स के घरों पर फरारी का नोटिस चस्पा, कराई गई मुनादी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एलायंस बिल्डर्स के भूमाफिया निदेशकों रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, हनी कुमार भाटिया और सतवीर सिंह के घरों पर गुरुवार को पुलिस ने फरारी का नोटिस चस्पा कर 82 की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई। आरोपियों के विरुद्ध यह कार्रवाई सुपर सिटी काॅलोनी मामले में हुई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला ने पति को दे दिया तलाक, तलाक ए ताफवीज अधिकार का किया इस्तेमाल

दरअसल, साल 2018 में सुपरसिटी रेजिडेंशियल सोसाइटी के महासचिव सुभाष झा ने युवराज सिंह एवं एलायंस बिल्डर के अन्य निदेशकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोपियों ने 40 परिवारों से रकम लेकर आवास पर कब्जा दे दिया लेकिन बैनामा नहीं कराया। कई विवेचक बदलने के बाद मामला क्राइम ब्रांच पहुंचा।

क्राइम ब्रांच ने जांच में एलायंस बिल्डर्स के सभी निदेशकों के नाम खोले और चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दी। फिर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए। कोर्ट से समन जारी होने के बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद उनके खिलाफ गुरुवार को 82 की कार्रवाई हुई।

ये भी पढ़ें - बरेली: देवरनियां इंस्पेक्टर पर 10 लाख रिश्वत मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी

संबंधित समाचार