हल्द्वानी: कोरम पूरा न होने पर स्थगित हुई बीडीसी बैठक

हल्द्वानी, अमृत विचार। ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार को बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। बैठक में 39 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 9 ही सदस्य जबकि 23 ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित थे।
उपस्थित सदस्यों ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं और उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों में नाराजगी होने के कारण ही बैठक में कोरम पूरा नहीं हो पाया है। हल्दूचौड़ जग्गी डुंगरपुर की ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित व्यायामशाला को जीर्णोद्धार करने के लिए पत्र दिया।
ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ने कहा कि विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को लेकर कोई चर्चा नहीं करते और विभाग के अधिकारी क्षेत्र में नहीं आते हैं या कभी अधिकारी क्षेत्र का दौरा करते हैं तो जनप्रतिनिधियों को सूचित नहीं किया जाता है। कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों में खुदाई के कारण खराब हुई सड़क में कई बार महिलाएं और बच्चे चोटिल हो चुके हैं।
ग्राम पंचायत पदमपुर के प्रधान और प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश जोशी ने जल जीवन मिशन में लापरवाही से काम किए जाने की शिकायत की। साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की नहरें कूड़े से पटी पड़ी हैं लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। कहा कि 6 माह से भी अधिक समय बीत जाता है लेकिन गांव में पंचायत सचिव नहीं आते हैं। मोतीनगर सड़क चौड़ीकरण का आग्रह किया था लेकिन वह भी नहीं हो पाया।
मुख्य विकास अधिकारी से गांव का दौरा करने का आग्रह किया। रमेश जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन में सभी राज्य से बाहर के ठेकेदार हैं जो जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे हैं। उपस्थित सदस्यों ने आक्रोश में कहा कि बीडीसी का पद समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों से सामंजस्य बनाकर मौके पर जाने के निर्देश दिए और समस्याओं को हल करने के लिए कहा। बैठक स्थगित होने से पहले ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी और मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने योग समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह को सम्मानित किया। महावीर सिंह ने ब्लॉक कार्यालय में सुंदर वाटिका का निशुल्क निर्माण किया है।
बैठक में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, मंडी और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी दीवान सिंह कन्याल उपस्थित थे।