हरदोई: स्कूल की बाउंड्री वाल गिरने से दो छात्राओं सहित तीन घायल

शाहाबाद एसडीएम ने किया मौके पर निरीक्षण

हरदोई: स्कूल की बाउंड्री वाल गिरने से दो छात्राओं सहित तीन घायल

अमृत विचार, शाहाबाद, हरदोई। जूनियर हाई स्कूल बंदरहा में बरसात के कारण हुए जलभराव से बाउंड्री वाल गिर गई। जिसमें दबकर दो छात्राओं सहित तीन घायल हुए हैं। वहीं सूचना पाकर एसडीएम शाहाबाद मौके पर पहुंचे और मौका का मुआयना करने के बाद घायलों का हालचाल भी लिया।

शाहाबाद तहसील के जूनियर हाई स्कूल बंदरहा में बरसात के चलते पानी भर गया। जिससे बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें छात्रा बबली 11वर्ष और उसकी बहन आशा उम्र 16 वर्ष पुत्री सर्वेश दब गई। पास में ही उसी स्कूल की रसोइया के पति चमकू पुत्र भोला नाली की सफाई कर रहा था। उसने ग्रामीणों की मदद से छात्राओं को काफी मशक्कत के बाद निकाला। छात्राओं को निकालने के प्रयास में चमकू भी घायल हो गया।

हरदोई स्कूल की बाउंड्री वाल गिरने से दो छात्राओं सहित तीन घायल (2)

ग्रामीणों ने मौके पर एंबुलेंस और पुलिस को फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से छात्राओं को पिहानी सीएचसी भिजवाया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी शाहाबाद धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार खंड शिक्षा अधिकारी,  पिहानी रतन लाल, भी मौके पर पहुंचे । शुक्र यह रहा कि विद्यालय बंद होने के बाद यह हादसा हुआ। अन्यथा और भी छात्र-छात्राएं भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्रमुख सचिव परिवहन बनें UPSRTC के नए चेयरमैन, GS नवीन कुमार को मिला चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री