तेज बारिश में भीगा लखनऊ, हर तरफ लगा जाम  

तेज बारिश में भीगा लखनऊ, हर तरफ लगा जाम  

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से जताई गई सम्भावना सौ फीसदी सच हुई है। मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ में सुबह 11 बजे से शुरू हुई तेज बारिश अभी भी जारी है। राजधानी के चारबाग, कैसरबाग, चौक, हजरतगंज समेत कई वीआईपी इलाकों में भारी जलभराव हुआ है। बारिश के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर हर तरफ पानी ही दिख रहा है। यहां ट्रैक पर भी पानी भरा हुआ है। यात्रा करने वाले लोगों की भीड़ प्लेटफार्म पर बारिश से बचने के उपाय खोजती नजर आई। चूंकि 10 बजे और उसके बाद का समय ऑफिस जाने वालों का होता है, ऐसे में लोग मजबूरी में भीगते हुए ही ऑफिस पहुंचे। शहर के केकेसी रेलवे पुल, मेडिकल कॉलेज के पास अंडरपास जैसी कई जगहों पर पानी भर गया। जिसमें फंस कर अधिकांश गाड़ियां बंद पड़ गई। 

2 (64)

राजधानी में तेज बारिश के दौरान हर तरफ केवल जाम ही दिखाई पड़ा। चारबाग से उदयगंज होकर सदर, इमामबाड़े से परिवर्तन चौक होकर हजरतगंज, कैसरबाग चौराहे से रोडवेज बस स्टैंड, लाटूश रोड, नाका चौराहा, शक्ति भवन तिराहा, समेत कई मार्ग पर वाहन रेंगते दिखे।

बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। राजधानी लखनऊ समेत पड़ोसी जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बुधवार दोपहर राजधानी लखनऊ का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।             

ये भी पढ़ें -लखनऊ: भीषण जाम के बीच रेंगती रही राजधानी, बारिश व जलजमाव के कारण दिन भर रही जाम की स्थिति