संतकबीरनगर: जालिम बाप ने बेटियों से छीनी मां की ममता, धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट

संतकबीरनगर: जालिम बाप ने बेटियों से छीनी मां की ममता, धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट

संतकबीरनगर। शायद इसीलिए लोग कहते हैं कि कलयुग चल रहा है। जनपद संतकबीरनगर में सप्ताह भीतर एक के बाद एक तीन निर्मम हत्याओं से महात्मा कबीर की धरती दहल उठी है। मंगलवार की देर शाम नगरपंचायत हरिहरपुर में तीन मासूम बेटियों के पिता ने ही जब अपनी नन्ही राजकुमारियों के सिर से मां के ममता की छांव को तहस नहस कर दिया तो मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। आवाम की बात छोड़िए साहबान भी द्रवित हो उठे।

पड़ोसियों की माने तो हरिहरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी वीरू नशे के साथ ही जुए का भी शौकीन था। पत्नी संयोगिता जब इन बुराइयों को छोड़ने के लिए पति पर दवाब बनाती तो वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। आरोप है कि आरोपी के परिजन भी बहू को छोड़ बेटे का ही पक्ष लेते थे।

 बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम लगभग 8.30 जब तीन मासूम बेटियों की मां के साथ किसी बात को लेकर उनके पिता से बहस हुई तो आरोपी ने अपने पत्नी की पहले जमकर पिटाई किया और बाद में धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दिया। पिता के हत्यारे रूप को देख भयभीत हुई मासूम बेटियाें ने जब पड़ोसी से अपने नानी को फोन लगाकर मां के जिंदा ना होने की गुहार लगाने के लिए फोन लगाने को कहा तो मामला खुलकर सामने आ गया।

0107

पड़ोसियों ने वीरु के घर जाकर देखा तो संयोगिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उन्होंने मामले की सूचना महुली पुलिस को दिया। पुलिस जबतक मौके पर पहुंचती आरोपी मौके से फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तहरीर के आधार पर आरोपी वीरु के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर उसकी तलाश कराई जा रही है।  शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि संतकबीरनगर जिले में महज एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की निर्मम हत्याएं हो चुकी हैं। पहला मामला कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम पंचायत नौहट के प्रधान 40 वर्षीय कौशल चौधरी को बीते बृहस्पतिवार को उनके सगे पट्टीदारों ने मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  दूसरी घटना सोमवार की सुबह धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम भरवल पर्वता में हुई। यहां धान के फसल की रोपाई करने के बाद मजदूरी मांगने पर गांव के ही दबंग दो सगे भाइयों ने 45 वर्षीय मजदूर वकील शर्मा की लाठी और फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दिया।

पुलिस ने घटना के दूसरे दिन त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इन दो हत्याओं के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी हुई भी नहीं थी कि मंगलवार की शाम महुली थानाक्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड संख्या 6 की निवासी 35 वर्षीया संयोगिता को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया है।

इन घटनाओं को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार काफी गरम है। लोगों का कहना है कि जिले की कानून ब्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। आम जनमानस में पुलिस और कानून का खौफ नहीं रह गया है। पुलिस अधीक्षक और प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए कि जिससे अन्य अपराधियों के भीतर कानून का डर पैदा हो और लोग कानून हाथ में लेने से पहले हजार बार सोचें।

यह भी पढ़ें:-गायत्री प्रजापति के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई को रद करने से हाईकोर्ट का इंकार