बरेली: बकाया बिल पर 68 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, अधीक्षण अभियंता ने फरीदपुर में चलाया अभियान

बरेली, अमृत विचार: बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर अधीक्षण अभियंता ने मंगलवार को टीम के साथ फरीदपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान 50 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया बकाया बिल वसूली अभियान की हकीकत देखने के लिए अधिशासी अभियंता यूसी सोनकर के साथ फरीदपुर इलाके में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें - बरेली: वाल्मीकि समाज को अपशब्द कहने पर लोगों में रोष, एसडीएम के खिलाफ दिया ज्ञापन
मोहल्ला शांतिनगर ,फर्र्कपुर ,गौसगंज रोड पर लगभग 600 घरों में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की। जिसमें से 62 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपना बकाया बिल जमा कर दिया। वहीं बकाया बिल होने पर 68 उपभोक्ताओं के संयोजन काटे गए।
10 खराब मीटर बदले गए। इसके अलावा 6 घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उपभोक्ता विरोध नहीं करे इसके चलते विजिलेंस के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें - बरेली से लापता किशोरी अंबेडकर नगर से बरामद, युवक गिरफ्तार