बरेली से लापता किशोरी अंबेडकर नगर से बरामद, युवक गिरफ्तार

DEMO IMAGE
बरेली,अमृत विचार। लापता हुई किशोरी को पुलिस ने अंबेडकर नगर से बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिराफ्तार किया है। किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन दुराचार किया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि आरोपी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
बता दें, कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। वह तीस जून को लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के पिता ने कैंट थाने में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को अंबेडकर नगर से बरामद कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले नवादा शेखान के 39 वर्षीय विनोद मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने परिजनों को बताया है कि आरोपी ने अपहरण के बाद उसको एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुराचार किया। कैंट पुलिस दोनों को बरेली ले आई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि जल्द ही आरोपी को भी जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: वाल्मीकि समाज को अपशब्द कहने पर लोगों में रोष, एसडीएम के खिलाफ दिया ज्ञापन