बरेली: वाल्मीकि समाज को अपशब्द कहने पर लोगों में रोष, एसडीएम के खिलाफ दिया ज्ञापन
By Vikas Babu
On

एसडीएम ज्योति मौर्या(फाइल फोटो)
बरेली, अमृत विचार। चर्चा में रहने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या के वाल्मीकि समाज के लिए कहे अपशब्दों से लोगों में रोष है, जिसको लेकर आज आजाद समाज पार्टी के बैनर तले एसएसपी को एक ज्ञापन दिया गया है।
बता दें, अपने पति व प्रेमी को लेकर ज्योति मौर्या काफी सुर्खियों में रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वाल्मीकि समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रही हैं। उनके द्वारा बोले गए शब्दों को लेकर समाज में रोष है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए एसएसपी से मांग की है कि एसडीएम ज्योति मौर्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मुकदमा दर्ज किया जाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत