मुरादाबाद : 'कृपया धीरे चलें, कांवड़ यात्रा चल रही है...', पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह लगाए बोर्ड

मुरादाबाद : 'कृपया धीरे चलें, कांवड़ यात्रा चल रही है...', पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह लगाए बोर्ड

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने हाईवे पर बृजघाट से लेकर मुरादाबाद तक सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जगह-जगह पुलिस ने खंभों पर बोर्ड लगा कर वाहन चालकों को सचेत किया है कि कृप्या धीरे चलें कांवड़ यात्रा चल रही है। इतना ही नहीं अवैध कट बंद करने के बाद भी हाईवे के बीच में जहां पर पौधे लगे होते हैं, वहां पर भी रस्सी बांधी गई है। जिससे कोई व्यक्ति कांवड़ियों की ओर न जा सके। हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिनसे लोगों पर नजर रखी जाएगी। आस्था के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर भी खास नजर रखी जाएगी। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। हालांकि शुक्रवार से हाईवे पर रुट डायर्वजन कर दिया जाएगा। जोकि सोमवार की शाम तक लागू रहेगा। 

यूं तो हर साल ही सावन महीना और महीनों से श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन इस बार महायोग होने से सावन माह की  महत्ता और बढ़ गई है। 4 जुलाई से सावन माह आरंभ हो गया। इस बार सावन माह पूरे 59 दिन का है और 31 अगस्त को समाप्त होगा। हर साल की अपेक्षा इस साल पूरे दो माह कांवड़ यात्रा चलेगी, इसलिए सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है।  एक तरह से कहें,तो प्रशासन के लिए कांवड़ यात्रा किसी परीक्षा से कम नहीं होती। हाईवे की एक साइड को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। हल्के वाहनों को दूसरी तरफ चलाया जाएगा। 

हाईवे पर पुलिस ने कृपया धीरे चलें, कांवड़ यात्रा चल रही है,आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। इस स्लोगन के बोर्ड लगाए हैं,हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि हाईवे पर पौधों वाली जगह पर भी बल्ली लगाकर रस्सी बांधी गई हैं। अवैध कटों को बंद किया गया है। शहर में भी कई स्थानों पर हाईवे पर बैरीकेटिंग की गई है। बृजघाट और हरिद्धार से बड़ी संख्या में भोले के भक्त कांवड़ लेकर आते है। जो पवित्र जल प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। सावन माह में लोग उपवास भी रखते हैं। हाईवे पर पुलिस भी तैनात रहेगी।

ये भी पढ़ें ...मुरादाबाद: हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रही साजन का इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा...जानिए फिर क्या हुआ?