बरेली: कोरोना काल में सोना उधार लेकर मुकरा दोस्त, रिपोर्ट दर्ज

बरेली,अमृत विचार : कोरोना काल में मजबूरी बताकर दोस्त ने 100 ग्राम सोना ले लिया। सोना वापस मांगने पर दोस्त ने बिहारीपुर चौकी में झूठी शिकायत कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोस्त और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी रोहित कुमार वाल्मीकि ने बताया कि 10 साल पहले उन्होंने बड़ी बमनपुरी में सूरज रस्तोगी के मकान के पास घर खरीदा था।
ये भी पढ़ें - बरेली: 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 42 शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त
इस कारण उनकी सूरज से दोस्ती हो गई। कोरोना काल के बाद सूरज ने उनसे कहा कि उसका धंधा चौपट हो गया है। वह 100 ग्राम सोना दे दें। वह 11 महीने में चुका देगा। एग्रीमेंट के अनुसार सूरज को प्रतिमाह 3.50 ग्राम सोना देना था। एक महीने बाद सूरज ने सोना देना बंद कर दिया।
मांगने पर सूरज ने बिहारीपुर चौकी में शिकायत की थी, जो जांच में झूठी पाई गई। अब आरोपी और उनका बेटा रितिक सोना मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। रोहित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सूरज व उसके बेटे रितिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: टूलकिट में आधा सामान, लाभार्थियों को बांटने पर असमंजस, एक सप्ताह बाद भी पत्र का नहीं दिया गया जवाब