बरेली: 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 42 शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

183 शिक्षक अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए हुए थे चयनित, 141 हुए कार्यमुक्त, शनिवार को बेसिक शिक्षा सचिव ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का जारी किया आदेश

बरेली, अमृत विचार : अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत सोमवार को 141 शिक्षकों को जिले से कार्यमुक्त कर दिया गया, लेकिन 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर अग्रिम आदेश तक रोक लगने से 42 शिक्षकों को मायूस होना पड़ा।

ये भी पढ़ें - बरेली: जल जीवन मिशन अधूरा मगर ठगों का काम पूरा, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

अंतरजनपदीय प्रक्रिया के तहत 183 शिक्षकों का सत्यापन हुआ था। 69 हजार भर्ती वाले शिक्षकों को भी उम्मीद थी की वह लंबे समय बाद अपने पसंदीदा जिले पहुंच कर सेवाएं देंगे, लेकिन शनिवार शाम आदेश जारी होने ही शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से बीएसए को निर्देशित किया गया है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत उच्च न्यायालय की ओर से महेंद्र पाल व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य संबद्ध याचिकाओं में 13 मार्च 2023 को आदेश दिया गया था, जिसके खिलाफ विशेष अपील की गई है। यह अभी विचाराधीन है। ऐसे में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: टूलकिट में आधा सामान, लाभार्थियों को बांटने पर असमंजस, एक सप्ताह बाद भी पत्र का नहीं दिया गया जवाब

संबंधित समाचार