Kannauj में प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कलक्ट्रेट में बैठक, महिला उत्पीड़न को गंभीरता से ले पुलिस, दिए ये निर्देश
कन्नौज में प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कलक्ट्रेट में बैठक की।
.jpg)
कन्नौज में प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कलक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान उन्होंने एसपी को अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
कन्नौज, अमृत विचार। जिले की प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कलक्ट्रेट में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने पुलिस को निशाने पर लिया। एसपी को अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए तो महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेने के लिए कहा।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने पांच किसान लाभार्थियो को मोटे अनाज की किट वितरित की तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तीन लाभार्थियों, एक जनपद एक उत्पाद के तीन, एससी-एसटी सबप्लान के चार एवं ओबीसी प्रशिक्षण का एक समेत 11 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गयी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होना चाहिये। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जानकारी दी गयी कि इसके अन्तर्गत 20 प्रकरण चिन्हित किये गये जिन्हे सजा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि तिराहे, चौराहे व मुख्य स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएं। उन्होंनें एसपी कुंवर अनुपम सिंह को निर्देश दिए कि शहर के इत्र कारोबारी के घर पड़ी डकैती का जल्द से खुलासा किया जाए और अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कठोर सजा दिलाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी राजकिशोर वर्मा, बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह, डीआईओएस पूरन सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।