Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के घर पर बड़ी बैठक, शरद पवार के समर्थन में सतारा में जुटी भीड़

Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के घर पर बड़ी बैठक, शरद पवार के समर्थन में सतारा में जुटी भीड़

मुंबई। अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में भुचाल आ गया है। अजित पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री पद मिला है। इस बीच अजित पवार के घर पर बड़ी बैठक चल रही है तो वहीं, शरद पवार के समर्थन में सतारा में भारी भीड़ जुटी हुई है।

सतारा पहुंचने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि कई राज्यों में पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई। बीजेपी कई राज्यों में इस तरह का खेल कर रही है। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे: शरद पवार
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। धर्म के आधार पर दरार पैदा की जा रही है। बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे। लोकतंत्र को बचाने की कोशिश होनी चाहिए। बीजेपी के सामने हमारे कुछ साथी कमजोर हो गए। जातिवाद की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी। महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रहेंगे। लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोगों को ये झटका दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बीआरएस किसी की ‘बी टीम’ नहीं: तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव का राहुल गांधी पर पलटवार