प्रयागराज : विजय चौधरी एनकाउंटर के सरकारी गवाह के हमलावर गिरफ्तार

शूटर के भाई राकेश चौधरी समेत पांच को गिरफ्तार

प्रयागराज : विजय चौधरी एनकाउंटर के सरकारी गवाह के हमलावर गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। कौंधियारा इलाके में अतीक अहमद के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर में सरकारी गवाह बने नीरज शुक्ला पर 27 जून को हमला करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरों और लूट के आरोपियों में विजय चौधरी का वाहन चोर भाई राकेश चौधरी भी शामिल है। राकेश चौधरी का अभी इलाज चल रहा  है, क्योंकि घटना के वक्त वह बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया था।

यमुनानगर के कौंधियारा थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक 27 जून की देर रात नीरज शुक्ला निवासी भमोखर, कौंधियारा पर दुकान से घर जाते समय जानलेवा हमला किया गया था। हमला करने के दौरान उनके गांव का ही रहने वाला राकेश चौधरी उनकी बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया था। फायरिंग और हमले के बाद नीरज शुक्ला गाड़ी छोड़कर पैदल ही घर भाग गए थे। हमलावर उनकी बोलेरो लूटकर वहां से भाग निकले थे।

बाद में उनकी बोलेरो गौहनिया में रीवा राजमार्ग पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। घायल राकेश चौधरी का स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। नीरज शुक्ला ने राकेश चौधरी समेत पांच लोगों के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि हमलावरों ने उन पर हमला करके दो लाख रुपए नगद, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट, टेबलेट आदि सामान लूट लिए हैं। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें राकेश चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी भमोखर, कौंधियारा, मोहम्मद नायाब पुत्र नफीस अहमद महताब, आलम पुत्र मोहम्मद जलील मोहम्मद, सैफ पुत्र मुमताज अहमद सभी निवासी पोतहनिया, घूरपुर और विजयकांत द्विवेदी पुत्र गौरीशंकर द्विवेदी निवासी खीरी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें -काशी के बाद अयोध्या में बनेगा कौशल विकास का बड़ा उन्नत केंद्र