सत्यप्रेम की कथा का फुल सॉन्ग‘ले आऊंगा’ रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो

सत्यप्रेम की कथा का फुल सॉन्ग‘ले आऊंगा’ रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के बाद इस फिल्म का फुल सॉन्ग ‘ले आऊंगा’ आज रिलीज हुआ है। फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हुयी है।सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के बाद इस फिल्म का फुल सॉन्ग ‘ले आऊंगा’ आज रिलीज हुआ है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म के गाने ले आऊंगा की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CuJK9WhgJqF/

उन्होंने गाना शेयर करते हुए लिखा, आपकी डिमांड पर हाजिर है फिल्म का गाना ले आऊंगा, अरिजीत की आवाज में। ये मेरे फेवरेट गानों में से एक है। इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची का​​​​​​​ है। 

इस गाने में कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर कथा के लिए अपना प्यार कन्फेस कर रहा है। वीडियो में कार्तिक-कियारा कई प्राचीन लोकेशंस में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में हो रही आतिशबाजी के बीच कार्तिक-कियारा एक-दूसरे को गले लगाकर डांस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 'लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु...' सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का मोशन पोस्टर रिलीज