प्रयागराज : टोंस नदी में डूबे तीन किशोर, एक की मौत
करछना के अरई घाट पर हुआ हादसा
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। करछना इलाके की टोंस नदी में शनिवार दोपहर नहाने गए तीन किशोर डूब गये। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गोताखोरो ने किसी तरह से दो को बचा लिया। लेकिन एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा।
यमुनानगर के करछना थानांतर्गत निरिया गांव निवासी अंकित कुमार विश्वकर्मा (16) पुत्र संजय विश्वकर्मा 11वीं का छात्र था। शनिवार को पूर्वान्ह में अंकित अपने दोस्तो मंजीत यादव, रिषभ विश्वकर्मा के साथ अरई गांव के पास स्थित टीन नदी पर स्नान करने गया था। सभी लड़के नदी में नहा रहे थे। नहाते समय सभी लड़के पानी में खेलने लगे। खेलने के दौरान गहरे पानी में जाने से अंकित डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। इस दौरान वह भी डूबने लगे।
चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। दो को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन अंकित को बचा नहीं पाए। घरवालों को सूचना दी गई। पता चलने पर परिवार के लोग घाट पर पहुंचे। पुलिस बुलाई गई। गोताखोर नहीं मिल रहे थे, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंकित के शव को बाहर निकाला।
करछना थाना प्रभारी नारेन्द्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ पहुंचे। परिजन शव को घर लेकर चले गए। वहां पर परिवार के लोग अधिकारियों से मुआवजे की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर करछना नारेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों को आपदा राहत कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली को अब नोडल अफसर तैनात