अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा

अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी के निकट लाला का पुरवा में दलित परिवार के पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के विवाद में हस्तक्षेप सपा की पूर्व एमएलसी और उनके परिवार को भारी पड़ा। मारपीट में पूर्व एमएलसी, उनकी दो पुत्रियां और एक रिश्तेदार घायल हुई हैं, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष की एक युवती समेत तीन लोग चोटिल हुए हैं। 

मामले की जानकारी पर जिला अस्पताल में सपाइयों का जमावड़ा शुरू हो गया। हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से पूर्व एमएलसी और उनकी बड़ी पुत्री को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया है। बताया गया कि मोहल्ला लाला का पुरवा में लाला का पुरवा से कौशल पुरी रास्ते पर राम औतार, राजेश पासवान तथा रामरूप की पुश्तैनी लगभग 900 स्क्वायर फीट जमीन है जिसमे से रामरूप पासवान ने अपने हिस्से की 300 स्क्वायर फीट जमीन बेच ली है। दो भाइयों की शेष बची 600 स्क्वायर फीट जमीन के बंटवारे को लेकर राम औतार तथा राजेश पासवान के मध्य विवाद चल रहा है।

इसी जमीन के निकट सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने एक बिस्वा जमीन धर्मेंद्र पासवान से खरीदी है। शुक्रवार को पूर्वान्ह लगभग 11.30 बजे पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर 62 वर्षीय राम औतार पुत्र स्वर्गीय राम आसरे तथा उसके भाई 30 वर्षीय राजेश पासवान पुत्र स्वर्गीय राम केवल के बीच वाद-विवाद चल ही रहा था कि सपा की पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

विवाद बढ़ा तो राजेश पासवान के पक्ष ने राम औतार पक्ष पर हमला बोल दिया और मारपीट कर राम औतार तथा उसकी पुत्री रूबी तथा बेटे अभिषेक पासवान को चोटहिल कर दिया। मामले में हस्तक्षेप करने पर राम औतार के परिवार ने हमलाकर  हनुमतनगर जनौरा निवासी पूर्व एमएलसी सपा श्रीमती लीलावती कुशवाहा एवं उनकी दो पुत्रियों 24 वर्षीय अलका कुशवाहा व पूर्व जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सपा 20 वर्षीय आस्था कुशवाहा तथा रिश्तेदार पहाड़गंज निवासी 28 वर्षीय दुर्गा पत्नी विकास को घायल कर दिया। 

पूर्व एमलसी के पति विमल कुशवाहा ने सभी को एंबुलेंस की मदद से दोपहर बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चारों को भर्ती कर लिया। मामले की खबर पर सपाइयों का जिला अस्पताल में जमावड़ा शुरू हो गया। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, पूर्व राज्यमंत्री तेज नरायण पांडेय पवन समेत पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने हालचाल लिया है। हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल प्रशासन ने पूर्व एमएलसी और उनकी बड़ी पुत्री को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया है।   
  
प्रकरण में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले में विवाद के चलते पूर्व में कैंट पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की गई थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।   

एक पक्ष की तरफदारी का है आरोप 
विवाद में राम औतार के पक्ष ने पूर्व एमलसी और उनके परिवार पर राजेश का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल रूबी पासवान ने बताया कि दूसरा पक्ष लाठी-डंडे से लैस होकर आया और हमला बोल दिया तथा उसको और परिवार के लोगों को मारापीटा। पूर्व एमएलसी अपनी जमीन के लिए चौड़ा रास्ता चाहती है, जिसके लिए वह राजेश का पक्ष ले रही है और जबरदस्ती पैतृक जमीन में बिना बंटवारा हुए रास्ता निकलवाने की कोशिश कर रही थी। वहीं पूर्व एमएलसी का कहना है कि उनका परिवार केवल बीच-बचाव करने गया था इसी दौरान जानलेवा हमला कर दिया गया।