लखनऊ: ईदगाह पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, मुस्लिम धर्मगुरुओं को दी बकरीद की बधाई 

लखनऊ: ईदगाह पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, मुस्लिम धर्मगुरुओं को दी बकरीद की बधाई 

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं को बकरीद की बधाई दी। इस दौरान ईदगाह में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करीब 45 मिनट तक बकरीद और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर धर्मगुरुओं से बातचीत की।

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव हर साल ईद और बकरीद के अवसर पर ईदगाह पहुंचकर धर्मगुरुओं से मुलाकात करते हैं और उन्हें त्यौहार की बधाई देते हैं। वहीं इस बार बकरीद के अवसर पर सपा मुखिया व्यस्तता के चलते नही आ पाए थे। हालांकि बकरीद के दूसरे दिन अखिलेश यादव ईदगाह पहुंचे और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं को बकरीद की बधाई दी।

ये भी पढ़ें:- UP Jail News: डीजी जेल ने कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला