Gadar 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज, लोगो को पसंद आई तारा सिंह और सकीना की केमेस्ट्री

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी।
https://www.instagram.com/p/CuEHjMzh4Qj/
इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल 'गदर 2' रिलीज होने जा रही है। गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है।
'गदर 2' इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। गाने में सन्नी और अमीषा के केमेस्ट्री लोगो को पसंद आ रही है। इस गाने को आवाज उदित नारायण ने दी है, जिन्होंने इसका पिछला वर्जन गाया था। फिल्म गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर की फिल्म ब्लाइंड का ट्रेलर रिलीज, क्राइम थ्रिलर में छा गया एक्ट्रेस का 'डिटेक्टिव' अवतार