सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने की माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना
जम्मू। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डॉ. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र गुफा और गर्भगृह में बृहस्पतिवार को पूजा-अर्चना की। सीजेआई का पद संभालने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की माता वैष्णो देवी मंदिर की यह पहली यात्रा है।
ये भी पढ़ें - पहले विधानसभाओं और लोकसभा में दिया जाना चाहिए महिलाओं को आरक्षण : शरद पवार
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक कटरा पहुंचने पर भारत के प्रधान न्यायाधीश का बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने स्वागत किया। इस मौके पर सीजेआई के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी थे। बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने गणमान्य व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों और पहलों के बारे में जानकारी दी।
सीजेआई ने यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और उनकी तीर्थयात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पवित्र गुफा मंदिर में पूजा करने के बाद सीजेआई भैरों बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए भैरों घाटी भी गए।
ये भी पढ़ें - मणिपुर: राहुल गांधी ने किया चुराचांदपुर में राहत शिविर का दौरा, की विस्थापितों से बातचीत