Delhi Airport: घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

Delhi Airport: घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने सुबह पांच बजकर चार मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें। 

हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। हालांकि, सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।’’ सीएटी-III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है। 

उड़ानों की स्थिति की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडारडॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है। डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें और उसने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद जताया।

‘इंडिगो’ ने कहा, ‘‘हम सलाह देते हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है।’’ राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है। 

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

ताजा समाचार

समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन 
एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें
कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, 9 मार्च को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव...इन नेताओं के नाम रेस में शामिल