बरेली, आंवला और महानगर के अध्यक्ष के लिए लाइन में 100 भाजपा नेता, किस के सिर सजेगा ताज? 

बरेली, आंवला और महानगर के अध्यक्ष के लिए लाइन में 100 भाजपा नेता, किस के सिर सजेगा ताज? 

बरेली, अमृत विचार: बरेली, आंवला और महानगर के भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करीब सौ लोग नामांकन करेंगे। इनमें से आधी संख्या महानगर अध्यक्ष के लिए है। वहीं बरेली के लिए 28 और आंवला के लिए 22 लोगों ने नामांकन भी कर दिया है। इसमें जिला अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष और कई महिला नेत्री भी शामिल हैं। अब देखने है कि किसका समीकरण पार्टी के मापदंडों पर ठीक बैठता है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बरेली जिलाध्यक्ष और प्रांतीय सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सभी आवेदन चुनाव पर्यवेक्षक एवं मंत्री नरेंद्र कश्यप और जिला चुनाव अधिकारी ज्ञान तिवारी को दिए गए। इसमें बरेली जिला अध्यक्ष पद के लिए 28 और सात प्रांतीय परिषद सदस्य के लिए आवेदन हुए। जिसमें जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, शिव मंगल सिंह, कुंवरसेन मौर्य, जयेंद्रपाल सिंह, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. मनोज गुप्ता, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, दीपचंद्र पांडेय, प्रशांत पटेल, अंकित शुक्ला, निशीथ गंगवार, स्वाति कुमार, धर्मपाल आजाद, मेघनाथ सिंह कठेरिया, नीरेंद्र सिंह राठौर, मुकेश राजपूत, सुनील गंगवार, 

राहुल साहू, डॉ. नरेंद्र गंगवार, रामश्री गंगवार, राधेश्याम साहू, डॉ. निर्भय गुर्जर, , धर्म विजय गंगवार, अजय राजपूत, राकेश कुमार कश्यप, सतनाम सिंह सिन्धु, नंदकिशोर ने नामांकन किया। इसके अलावा प्रांतीय परिषद सदस्य के लिए मोहन सिंह, नरोत्तम मौर्य, विमला शुक्ला, सुरेंद्र पाल सिंह, हरीश कुमार, रवि अरोरा, दलपत सिंह ने आवेदन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, सह चुनाव अधिकारी मेघनाथ सिंह कठेरिया, सह चुनाव अधिकारी डॉ. हरिशंकर गंगवार, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, रविन्द्र सिंह राठौर, अभय चौहान, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, चंचल गंगवार, नेहा कन्नौजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंवला के लिए जिलाध्यक्ष सहित 22 ने किया नामांकन
आंवला जिलाध्यक्ष के लिए 22 लोगों ने शुक्रवार को नामांकन किया। इसमें जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, अमित शर्मा, अरविंद गौतम, संतोष शर्मा, शिव प्रताप सिंह रिंकू, अमिताभ राणा, वीर सिंह पाल, नेम चंद्र मौर्य, राम निवास मौर्य, अतुल गुप्ता, हरवेंद्र यादव, जवाहर लाल यादव, रणवीर यादव, सुभाषनी जायसवाल, अल्का सिंह, हरपाल लोधी, एनएल राजपूत, राजरानी लोधी, योगेश कुमारी सहित अन्य हैं।

महानगर के लिए संख्या 50 के पार, नामांकन आज
महानगर अध्यक्ष के लिए बृहस्पतिवार को 44 भाजपा नेताओं ने नामांकन पत्र लिए। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो यहां पर अभी संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले क्या जानें कुंभ का महत्व-धामी

ताजा समाचार

दिल्ली: UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
लखनऊ: विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो
13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की