Bareilly: निलंबित लेखपाल ने कोल्ड स्टोर का कराया फर्जी बैनामा, गवाही को दिए थे 1500 रुपये
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार : गरीबों के भूखंडों विवादित बनाकर कब्जा करने वाले निलंबित लेखपाल सावन कुमार और उसके साथी अमित राठौर ने 15 सौ रुपये देकर फर्जी गवाही कराई थी। फर्जी गवाही देने वाला हरिओम सागर गुरुवार को कार्रवाई के डर की वजह से एसएसपी कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। सावन कुमार और अमित राठौर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हरिओम ने बताया कि दो दिन पहले उसे जब सावन और अमित के जेल जाने का पता चला। इन दोनों ने कुछ समय पहले एक बैनामे में गवाही देने के लिए 15 सौ रुपये दिए थे। इन लोगों ने हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा करा लिया और कागजों पर अंगूठे और हस्ताक्षर कराए।
यह भी पढ़ें- बरेली, आंवला और महानगर के अध्यक्ष के लिए लाइन में 100 भाजपा नेता, किस के सिर सजेगा ताज?