Banda News : कलेक्ट्रेट में फरियादी को थप्पड़ जड़ने वाला सिपाही निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

बांदा में कलेक्ट्रेट में फरियादी को थप्पड़ जड़ने वाला सिपाही निलंबित।

Banda News : कलेक्ट्रेट में फरियादी को थप्पड़ जड़ने वाला सिपाही निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

बांदा में कलेक्ट्रेट में फरियादी को थप्पड़ जड़ने वाला सिपाही को निलंबित कर दिया। एसपी ने कार्रवाई की। सीओ सिटी को जांच सौंपी।

बांदा, अमृत विचार। अपने भाई की मौत के बाद कृषि दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिए जाने की मांग लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे फरियादी को सिटी मजिस्ट्रेट के सुरक्षा गार्ड ने थप्पड़ मार कर खदेड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने सिपाही पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ने भी पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। कहा है कि उसके भाई ने आत्महत्या की थी, इसलिए उसे बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर फरियादियों के बैठने के लिए पड़ी कुर्सी में बैठे जसपुरा निवासी दीपू पर अचानक एक सिपाही थप्पड़ों की बरसात करते हुए दिख रहा है। पूरा मामला दो दिन पहले का बताया जाता है। हालांकि पूरे मामले पर सफाई देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया है कि दीपू उनके कार्यालय में अपने भाई की मौत के मामले में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में पहुंचा था, जिस पर उन्होंने उसे समझाया कि आत्महत्या के मामले में बीमा योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता।

लेकिन पीड़ित आक्रोशित हो गया और पैलानी एसडीएम, सीओ और सीएमओ पर अवैध रुपए मांगने के अनर्गल आरोप लगाने लगा। जिस पर उन्होंने अपने गनर से उसे बाहर निकालने को कहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने सिपाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर सिपाही को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।