Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल
वीएच-2 के पास पुराने भवन को तोड़कर किया जाएगा निर्माण
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में छात्रों के लिए एक नया हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह हॉस्टल संस्थान परिसर के वीएच-2 के पास बने पुराने भवन को गिराकर बनाया जाएगा। पुराने भवन में फिलहाल संस्थान के ही कुछ परिवार निवास कर रहे हैं। संस्थान की ओर से इन परिवारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
संस्थान परिसर में 15 हॉस्टल हैं। इनमें तीन हॉस्टल छात्राओं के लिए हैं। संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 9500 है। संस्थान की ओर से बताया गया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए नए हॉस्टल को बनाने का निर्णय लिया गया है। सबसे पहले हॉस्टल के निर्माण के स्थान पर बनी इमारत को पुरानी होने के चलते उसे गिराया जाएगा। इस इमारत में रहने वाले लोगों को सुविधा देने के साथ ही उन्हें इमारत से स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इमारत में रहने वाले लोगों को उसे खाली कराए जाने के लिए समय दिया गया है। नए हॉस्टल में वाईफाई व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं होंगी। नई इमारत को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा जहां पर बिजली की खपत कम होने के साथ ही रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। हॉस्टल में सोलर पैनल के जरिए बिजली की मांग को पूरा किया जाएगा।