रेलवे में लगभग 2.74 लाख पद खाली, सुरक्षा श्रेणी में 1.7 लाख से अधिक पद : RTI

रेलवे में लगभग 2.74 लाख पद खाली, सुरक्षा श्रेणी में 1.7 लाख से अधिक पद : RTI

नई दिल्ली। रेलवे में जून 2023 तक लगभग 2.74 लाख पद खाली हैं, जिनमें से 1.7 लाख से अधिक सुरक्षा श्रेणी में हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल पर यह जानकारी मिली। मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में रेलवे ने कहा है कि लेवल-1 सहित ग्रुप सी में 2,74,580 पद खाली हैं।

ये भी पढ़ें - गांधी परिवार ने दिखा दिया कि सच को दबाने के लिए वह किस हद तक जा सकता है: भाजपा

इसमें सुरक्षा श्रेणी में कुल 1,77,924 रिक्तियां शामिल हैं। गौड़ के प्रश्न पर मंत्रालय ने जवाब में कहा, ‘‘इस साल एक जून (अनंतिम) तक, भारतीय रेलवे के ग्रुप-सी (लेवल-1 सहित) में रिक्त अराजपत्रित पदों की कुल संख्या 2,74,580 है।’’

आरटीआई जवाब में कहा गया है, ‘‘एक जून (अनंतिम) तक भारतीय रेलवे में ग्रुप-सी (लेवल-1 सहित) की सुरक्षा श्रेणी में स्वीकृत, मौजूदा और रिक्त पदों की कुल संख्या क्रमशः 982037, 804113 और 177924 है।’’ दिसंबर 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया था कि रेलवे में 3.12 लाख अराजपत्रित पद खाली हैं। 

ये भी पढ़ें - दो वरिष्ठ न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में हुआ बदलाव

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे