प्रयागराज : तिलक लगाकर बकरा बेचने मंडी पहुंचा युवक, लोगों ने उसे घेरा, फिर..
On

अमृत विचार, प्रयागराज । बहादुरगंज की बकरा मंडी में मंगलवार को एक युवक तिलक लगाकर बकरा बेंचने पहुंच गया। युवक को देखते ही लोगों ने उसे घेर लिया। युवक का बकरा खरीदने के लिये मंडी में भीड़ जुट गई। लोग तमाम तरह की चर्चाएं करने लगे।
मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में मंगलवार को बकरा मंडी में अरमन सोनकर कुछ बकरों को लेकर बेंचने के लिए पहुंचा। उसके माथे पर त्रिपुंड तिलक लगा हुआ था। उसको देखते ही मंडी में भीड़ जुट गयी। लोग तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे थे। वहीं अरमन सोनकर ने कहा मैं व्यापारी हूं। बकरा पालना और बेंचना मेरा काम और मेरा कर्म है, कर्म प्रधान होता है धर्म नहीं। हम यहां पर काफी सालों से खरीदने बेंचने आते हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : शख्त पहरे के बीच सजदे में झुकेंगे सर, जाने इन-इन जगहों पर तैनात रहेगी भारी फोर्स