रायबरेली: ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे अधेड़ की गला दबाकर हत्या, गले और पैर में चोट के निशान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

नसीराबाद, रायबरेली, अमृत विचार। गांव से दूर खेत में स्थित ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उसका शव ट्यूबवेल में चारपाई पर मिला है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्र की है।
थाना क्षेत्र के गांव कुकहा पूरे कनपुरिया निवासी मनमोहन सिंह (55 वर्ष) पुत्र बाल गोविंद सिंह की गांव से बाहर खेत में ट्यूबवेल है। प्रतिदिन रात में ट्यूबवेल की रखवाली करने के लिए वहां जाकर सोते थे। सोमवार की शाम को भी वह खाना खाकर ट्यूबवेल की रखवाली करने चले गए।
मंगलवार को जब देर तक वह वापस घर नहीं आए, तब परिजन उनकी तलाश करते हुए ट्यूबवेल पहुंचे। जहां पर अधेड़ किसान का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। उसके गले और पैर में चोट के निशान थे। यह दृश्य देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात से कुछ नमूने संकलित किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ।घटना की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज: बहन को विदा करने से किया मना तो जीजा ने चाकू से गोदकर की साले की निर्मम हत्या