रुद्रपुर: दुर्घटना के फरार वांछित आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
वर्ष 2011 से फरार चल रहा चालक

पुलिस ने कराई रुद्रपुर स्थित आवास पर मुनादी
रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2011 से सड़क दुर्घटना में फरार चल रहे वाहन चालक के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। बताते चलें कि 6 जनवरी वर्ष 2011 में मीरा मार्ग मुख्य बाजार रुद्रपुर निवासी महेश कुमार अग्रवाल का खुद का ट्रक है और खुद ही इसका संचालन भी करता है।
बताया जा रहा है कि 6 जनवरी की शाम को बहेड़ी बरेली निवासी 30 वर्षीय बाइक सवार विपिन कुमार को चालक ने तेज और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए ठंडी सड़क किच्छा मार्ग पर रौंद दिया था। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी चालक पिछले ढाई साल से फरार चल रहा है और राजनीतिक दबाव बनाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास भी कर रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी को कई बार बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया। मगर बार-बार आरोपी पुलिस को गच्चा देकर गिरफ्तारी से बचने लगा। जिस पर न्यायालय ने आरोपी चालक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। पुलिस ने न्यायालय से 82 का कुर्की नोटिस भी जारी करवा दिया है।
आरोपी पर कार्रवाई करते हुए विवेचक अनुराग सिंह ने उसके आवास मीरा मार्ग मुख्य बाजार स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई। उधर, विवेचक अनुराग सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से आरोपी चालक पुलिस को गुमराह कर फरार चल रहा है। पुलिस अब जल्द ही 83 का आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी।