Kedarnath Yatra: बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, अधिकारियों संग सीएम धामी ने की बैठक

Kedarnath Yatra: बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, अधिकारियों संग सीएम धामी ने की बैठक

देहरादून/चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लग गया है। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है। सुबह साढे 10 बजे से सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी है। 

उन्होंने आगे कहा है कि इससे पहले सुबह 8 बजे तक कुल 5,828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर से सड़कों के बंद होने सहित नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- लक्सरः दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या का किया प्रयास, मामला दर्ज