रामपुर: रियल विजन लैंड डेवलपर्स इंफ्राटेक कंपनी कई लोगों से दस लाख रुपये लेकर फरार
सिविल लाइन थाने में कंपनी के डायरेक्टर समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू
रामपुर, अमृत विचार। कंपनी धारकों के दस लाख रुपये हड़प लेने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना बिलासपुर के गांव लक्ष्मी बाजार कलां निवासी रमेश कुमार का कहना है कि जिला जौनुपर के तहसील मडियाहू गांव उसरो निवासी विनोद कुमार रियल विजन लैंड डेवलपर्स इन्फ्राटेक लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चलाता था। इस कंपनी की कई ब्रांच उत्तर प्रदेश के जिलों और तहसीलों में थी। इस कंपनी में वहां के एजेंटो द्वारा पलिसी होल्डर से पैसा जमाया कराया जाता था।
इस कंपनी की एक ब्रांच सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के ऊपर थी। जिसका मुख्यालय लखनऊ था,लेकिन रामपुर ब्रांच धीरे-धीरे बंद होने की कगार पर आ गई। इस कंपनी में लोगों ने करीब दस लाख रुपये जमा किए थे। जब इस बारे में लोगों ने कंपनी मालिक से मिलने की कोशिश की गई,तो आरोपी विनोद कुमार ने मिलवाने से मना दिया। उसके बाद सभी लोग वहां से पीड़ितों का पैसा लेकर चले गए। इस बारे में जब सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई,तो सुनवाई नही हो सकी।
बाद में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी कंपनी के सीएमडी जिला जौनपुर निवासी विनोद कुमार, डायरेक्टर राजेंद्र कुमार, शारदा सिंह,आशुतोष कुमार, उदय प्रताप सिंह, अरविंद्र कुमार, गिरिजा शंकर पटेल, अनुप, प्रदीप कुमार, आरएन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिविल लाइन प्रभारी शरद पवार ने बताया कि लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में डायरेक्टर सहित दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट पहुंचा गवाह