Prayagraj News: पटाखों की चिंगारी से किताब की दुकान में लगी आग, मची अफरातफरी

Prayagraj News: पटाखों की चिंगारी से किताब की दुकान में लगी आग, मची अफरातफरी

प्रयागराज, अमृत विचार: बड़ी दीपावली की रात चारो तरफ पटाखों की धूम में सराबोर रहे शहर में अचानक अफरा तफरी की स्थिति बन गयी। पटाखे की चिंगारी से किताब की दुकान से धुआं उठने लगा। जिसके बाद लगातार लोग सड़कों पर भागने लगे। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान मकान में कई लोग फसे हुए थे, जिन्हें टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकला। पूरा मामला कर्नलगंज थाना अंतर्गत कन्हैया पुस्तक भंडार में गुरूवार रात का है। 

बतादेंकि कर्नलगंज में रहने वाले अजय केशरवानी की कन्हैया पुस्तक भंडार की दुकान है। वह दुकान मकान में ही है। गुरूवार की रात करीब 10.30 पर अचानक पटाखों की चिंगारी से उनकी दुकान में आग लग गई। धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाया तो अफरा तफरी मच गई। सभी लोग सड़क पर भागने लगे। परिवार के कुछ सदस्य मकान में ही फंसे रहे। उधर फायर बिग्रेड टीम को खबर दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। वही टीम ने मकान में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब एक घंटे के बाद महौल शान्त हो सका। कारोबारी अजय केसरवानी के मुताबिक चिंगारी से लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : दीपावली में घर से लेकर गोदाम और कूड़े के ढेर में 13 जगहों पर लगी आग