IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे, विल यंग ने जड़ी फिफ्टी...स्कोर 100 पार
मुंबई। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 के पार रन बना लिए हैं। भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, ऐसे में वह इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के लंच तक तीन विकेट पर 92 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिए। भारत ने चौथे ओवर में सफलता पाई जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे को चार के स्कोर पर आउट किया। युवा आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) को पवेलियन भेजा। लंच के समय विल यंग 38 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
That's Lunch on Day 1 of the third #INDvNZ Test! #TeamIndia scalped 3⃣ wickets in the First Session! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
We shall be back for the Second Session shortly! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rukiSCpiXf
- रचिन रवींद्र पांच और टॉम लैथम 28 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया। इससे पहले कीवी टीम को चौथे ही ओवर में पहला झटका लग गया, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
LBW!
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
Akash Deep gets the first wicket of the morning and the Third Test! 🙌
Devon Conway is out for 4.
Live - https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6lkaKk6JJ6
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी तथा टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय टीम एक बदलाव है जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का एकादश में जगह दी गई हैं।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
New Zealand elect to bat in the Third and Final Test in Mumbai.
Live - https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hTUgULtT43
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
A look at #TeamIndia's Playing XI for the Third Test 👌👌👌
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
Live - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0Ggq6lRyMQ
न्यूजीलैंड एकादश:- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और विलियम ओरुके।
ये भी पढे़ं : ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, कंधे की चोट का मजाक उड़ाने के लिए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर किया था ब्लॉक