WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 

WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 

नॉर्थ साउंड। वर्षा प्रभवित मैच में गुडाकेश मोती (चार विकेट) के बाद इविन लुईस (94) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर इंग्‍लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। गुडाकेश मोती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इंग्लैंड के 209 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और इविन लुईस  की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 118 रन जोड़े। 

20वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने ब्रैंडन किंग (30) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 23वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे इविन लुईस  को आदिल रशीद ने आउटकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इविन लुईस  ने 69 गेंदों में आठ छक्के और पांच चौके लगाते हुए (94) रनों की पारी खेली। बारिश के कारण खेले रोके जाने के समय कीसी कार्टी (नाबाद 19) और शाई होप (नाबाद छह) रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 25.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन था। डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर 55 गेंदे शेष रहते वेस्टइंडीज को आठ विकेट से विजयी घोषित किया गया।

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नौवें ओवर में फिल साल्ट (18) का विकेट गवां दिया। इसके बाद तो इंग्लैंड के विकेट अंतराल पर गिरते रहे। विल जैक्स (19) रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को जेडन सील्स ने आउट किया। जॉर्डन कॉक्स (17) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। 19वें ओवर में मैथ्यू फॉरडे ने जैकब बेथेल (27) को आउट किया।

कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए सर्वाधिक (48) रनों की पारी खेली। सैम कर्रन (37), आदिल रशीद(15), डैन मूसली (8) और जोफ्रा आर्चर (5) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने चार विकेट लिये। मैथ्यू फोर्डे, जेडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को पहला झटका, आकाश दीप की गेंद पर डेवोन कॉन्वे OUT