काशीपुर: पत्नी की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर करा लिया मुख्तारनामा

काशीपुर: पत्नी की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर करा लिया मुख्तारनामा

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने तलाकशुदा पति समेत अन्य लोगों पर उसकी जगह दूसरी महिला को पेश कर उसका लाखों रुपये का फ्लैट बेचने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मेरठ के पल्लमपुर निवासी अर्चना सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आनन्द होम, जसपुर खुर्द में उसका एक फ्लैट है। बताया कि उसका पति धर्मेन्द्र सिंह के साथ 4 मई 2022 को तलाक हो चुका है। तब से वह अपने मायके पल्लमपुर, मेरठ में रह रही है।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पूर्व पति धर्मेन्द्र सिंह ने उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को पेश कर कार्यालय उपनिबन्धक के यहां एक मुख्तारनामा आम 4 जनवरी 2021 को अपने हक में पंजीकृत करा लिया। मुख्तारनामे में हरेन्द्र सिंह व शौकीन शाह गवाह हैं। महिला का यह भी आरोप है कि उसके स्थान पर मुख्तारनामा पर जो ऑनलाईन फोटो खिंचवाया गया है, वह गवाह शौकीन शाह की पत्नी है।

इस मुख्तारनामे के आधार पर उसके पति ने फ्लैट का बैनामा 1 जुलाई 2021 को अपनी पुत्री के नाम बीस लाख रुपये में बाजार कीमत से करीब तीन गुना कम कीमत पर करवा दिया और पुत्री से अपने नाम मुख्तारनामा लेकर फ्लैट का बैनामा 15 दिसंबर 2022 को 45 लाख रुपये में स्वाति पांडे नाम की महिला के हक में करा दिया है। महिला ने बताया कि स्वाति पांडे व उसका पति पूर्व में उसके किरायेदार रह चुके है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।