रामपुर : रास्ता बंद कराने के मामले में कोर्ट पहुंची महिला...इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सहित कई को बनाया पार्टी

रामपुर, अमृत विचार। कई साल पुराने रास्ते को पास के ही लोगों ने मिलकर बंद करा दिया। इस मामले में पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे गंज इंस्पेक्टर, पीला तालाब चौकी इंचार्ज सहित कई को पार्टी बनाया है। इसमे एक जुलाई को सुनवाई होना है।
गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाह खजान खां कुआ निवासी नाजुक जहां का कहना है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाली अजीम बानो पड़ोस में ही घर बनवा रही है। जिसके चलते उसने महिला के रास्ते को बंद कर दिया। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर दी थी।
इस मामले में अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो सकी। उसके बाद महिला ने अपने अधिवक्ता रेहान खां के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें सुनवाई अब एक जुलाई को होगी।
अधिवक्ता रेहान खां ने बताया कि अजीमबानो, मशकूर मियां, महमूद मियां, थाना प्रभारी लव सिरोही, पीला तालाब चौकी इंचार्ज पूजा यादव, महिला सिपाही, दो पुरूष सिपाहीव दस 12 अज्ञात लोगों को पार्टी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर में अजीबोगरीब मामला, व्यापारी किसानों के लाखों के पशु लेकर फरार