रामपुर में अजीबोगरीब मामला, व्यापारी किसानों के लाखों के पशु लेकर फरार

थाना क्षेत्र में दो माह पहले शुरू किया था डेयरी का कारोबार

रामपुर में अजीबोगरीब मामला, व्यापारी किसानों के लाखों के पशु लेकर फरार

रामपुर, अमृत विचार। पशु व्यापारी किसानों के लाखों के पशु लेकर फरार हो गया। आरोपी थाना क्षेत्र में डेयरी का कारोबार करता था। आसपास के दर्जनों गांव के किसानों को झांसे में लेकर उनसे पशु खरीद लिए। रातों-रात वाहनों में भरकर फरार हो गया। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
      
घटना थाना क्षेत्र के नौरंगपुर और हरैटा के नजदीक जंगल की है। 2 माह पहले बाहर से आए पशु व्यापारी इकराम ने एक बाग को ठेके पर लेकर डेरी का काम शुरू किया था। उसने आसपास के दर्जनों गांव में अपनी पकड़ बना ली। ईद के मौके पर उसने गरीब 5 दर्जन किसानों के पशु खरीद लिए। सभी किसानों को आरोपी ने भरोसा दिया की 25 जून तक आपको पैसा दे दिया जाएगा।

 गुरुवार सुबह आरोपी सभी पशुओं को वाहन में लाद कर मौके से खिसक लिया। दिन निकलने पर उसका नंबर बंद आया तो किसान घबराने लगे। मौके पर बाद में जाकर देखा तो आरोपी अपना सारा सामान ले जा चुका था। देर रात को दर्जनों किसान थाने पहुंचे। पूरा माजरा पुलिस को बताया।

पीड़ित किसानों में हनीफ, भूरा,सलीम, इदरीश, नाजिम, शाहिद, राहत, अख्तर, बलीहद, राशिद, युनूस, ताहिर, वाजिद, नरेश, शौकत, अमजद, वारिस, आरिफ, नासिर, शौकत, मोहम्मद अहमद आदि किसान रतनपुरा सुमाली, हरेटा, नगलिया, धक्का हाजीनगर, नोरंगपुर, जगतपुर, भोट आदि गांव के रहने वाले हैं। अलावा अभी काफी किसान स्वार और नरपत नगर क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने बताया किसानों की शिकायत की जांच कराई जा रही है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर हकीकत सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : मोहन लाल सैनी के सिर सजा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद का ताज, उपाध्यक्ष बने हरजिंदर सिंह