देहरादून: दो एकड़ भूमि में बनेगा यूओयू का नया परिसर

देहरादून: दो एकड़ भूमि में बनेगा यूओयू का नया परिसर

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नया परिसर डोईवाला तहसील के मारखम ग्रांट में दो एकड़ भूमि में बनेगा। इस सप्ताह जमीन यूओयू को हस्तांतरित हो जाएगी। यहां परिसर स्थापित होने से गढ़वाल के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 

यूओयू के प्रदेश में 8 क्षेत्रीय कार्यालय और करीब 128 अध्ययन केंद्र है। अब परिसर बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। विवि से प्रदेश समेत बाहरी प्रदेशों के करीब 90 हजार विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा का लाभ लेते हैं। अध्ययन केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी विवि से संचालित होते हैं।

गढ़वाल में परिसर बनने के बाद यहां के स्टडी सेंटर व क्षेत्रीय कार्यालयों का कार्य आसान हो जाएगा। छात्र-छात्राओं को हर कार्य के लिए हल्द्वानी विवि नहीं आना पड़ेगा। कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके बाद स्थानांतरण प्रक्रिया भी बहाल हो पाएगी। 

कुलसचिव डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि डोईवाल तहसील के मारखम ग्रांट में यूओयू के नए परिसर के लिए प्राप्त जगह सप्ताहभर के भीतर विवि को हस्तांरित हो जाएगी। इसके बाद यहां परिसर बनाने की कवायद शुरू होगी। 2 एकड़ भूमि में यह परिसर बनाया जाएगा। इसके बनने से गढ़वाल क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों और अध्ययन केंद्रों का काम आसान होगा। 


यूओयू ने तय की स्किल कोर्स की फीस 
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम लागू हो जाएगा। विवि ने स्किल कोर्स की फीस तय कर ली है। कौशल विकास कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर 5 सौ रुपये की फीस देनी होगी। चार सेमेस्टर तक एक कोर्स की पढ़ाई होगी। वेब डिजाइनिंग, ई-ऑफिस मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, सूचना का अधिकार, साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आदि को स्किल कोर्स में शामिल किया गया है। प्रो. पीडी पंत ने बताया कि एनईपी के तहत इस सत्र से संचालित होने वाले स्किल कोर्स की फीस तय कर ली गई है। 5 सौ रुपये प्रति सेमेस्टर की फीस विद्यार्थियों को जमा करनी होगी। 


जल्द क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजे जाएंगे क्षेत्रीय निदेशक
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रदेश में 8 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। सभी कार्यालयों के लिए क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त हैं। मगर क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालयों में जाने के बजाए, हल्द्वानी विवि में जमे हुए हैं। इससे क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शासन से क्षेत्रीय निदेशकों को कार्यालयों में भेजने का आदेश आया है। कुलसचिव डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी क्षेत्रीय निदेशकों को कार्यालयों में भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निदेशकों को कार्यालयों में भेजे जाने की तैयारी चल रही है।