हरदोई: मेडिकल कालेज के फ्रीजर में उतरे करंट से महिला बेहोश, मची भगदड़
पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में लगे फ्रीजर में आ रहा करंट

अमृत विचार, हरदोई। मेडिकल कालेज के पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) के बाहर लगे फ्रीजर में कई दिनों से बिजली का करंट आ रहा था। वहां भर्ती अपने ननद के बेटे को देखने पहुंची महिला पीने के लिए पानी ले रही थी। इसी बीच उसे बिजली का करंट लगा और वह बेहोश हो कर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। वहीं आनन-फानन में महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि सुरसा थाने के बिराहिमपुर निवासी पुनीत का साढ़े 5 वर्षीय पुत्र राहुल मेडिकल कालेज के पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती हैं। शुक्रवार को राहुल की मामी बीना पत्नी विपिन निवासी सोहासा थाना टड़ियावां उसे देखने के लिए आई हुई थी। दोपहर में सभी लोग बाहर बैठ कर खाना खा रहे थे। इसी बीच बीना वहां लगे फ्रीजर से पानी लेने पहुंची। जैसे ही उसने पानी लेना चाहा, तभी उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से बीना झटका खा कर वहीं गिर कर बेहोश हो गई। जिसे देख कर वहां भगदड़ मच गई। वहां तमाम लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में बीना को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- संविधान की तरह रामचरितमानस को भी मानना होगा - दिनेश सिंह