रायबरेली: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा-साले की हुई मौत 

लालगंज के दोसड़का के पास हुआ हादसा 

रायबरेली: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा-साले की हुई मौत 

अमृत विचार, लालगंज, रायबरेली। फतेहपुर लालगंज मार्ग पर शुक्रवार की सुबह भीषण हादसा हुआ है। बाइक सवार जीजा-साले को एक मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह हादसा शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे हुआ है। प्रतापगढ़ जनपद के शहर से जुड़े हुल्लापुर निवासी विजय प्रताप सिंह (32 वर्ष) अपनी बहन की ससुराल सरेनी थाना क्षेत्र के दुधवन गांव आए हुए थे। शुक्रवार की सुबह वह अपने बहनोई अंजनी कुमार सिंह (38 वर्ष) पुत्र संत बक्स सिंह के साथ बाइक से लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा गांव किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। 

बताते हैं कि फतेहपुर लालगंज मार्ग पर दोसड़का के पास फतेहपुर की तरफ से आ रही मौरंग लदी एक ट्रक ने बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने भागकर दोनो को उठाया और एम्बुलेंस की मदद से उनसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल मेमो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। उधर हादसे की खबर मृतकों के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत हुई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, CM Yogi ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन