सुप्रिया सुले ने कहा- अजित दादा पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं, इस बात से खुश हूं

सुप्रिया सुले ने कहा- अजित दादा पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं, इस बात से खुश हूं

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार की इस इच्छा पर बृहस्पतिवार को प्रसन्नता प्रकट की कि वह पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि अधिक नेताओं का संगठन में शामिल होना अच्छा संकेत है। इससे राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा। 

सुले ने कहा, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने (पार्टी) संगठन में काम किया है। मुझे खुशी है कि अजित दादा ने संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, यह पार्टी का आंतरिक मामला है।' उन्होंने कहा, सेवा, सम्मान और स्वाभिमान राकांपा के आदर्श हैं। सुले ने कहा, एक बहन के तौर पर वह चाहती हैं कि उनके भाई (अजित पवार) की सभी आकांक्षाएं पूरी हों। 

अजित पवार ने बुधवार को अपील की थी कि राकांपा नेतृत्व उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करके पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपे। पवार ने मुंबई में आयोजित राकांपा के 24 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह मांग रखी, जिसमें उनके चाचा शरद पवार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

अजित पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार गिरने के बाद पिछले वर्ष जुलाई में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला था। तत्कालीन एमवीए सरकार में वह उपमुख्यमंत्री थे। शिवसेना में विद्रोह के कारण तत्कालीन एमवीए सरकार गिर गयी थी। गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, जबकि दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को उन्होंने अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी। 

ये भी पढे़ं- मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं: राहुल 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे