गदरपुर: एनडीआरएफ की टीम पिथौरागढ़ के लिए रवाना की

गदरपुर, अमृत विचार। शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार मानसून के दौरान आपदा की स्थित से निपटने के लिए गदरपुर चीनी मिल स्थित 15 वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की एक टीम जिला पिथौरागढ़ के लिए रवाना की गई।
15 वीं वाहिहनी के सेनानी सुदेश कुमार ने बताया कि आपदा की स्थिती में आपदा से जल्द निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून में आपदाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। टीम मानसून के दौरान आपदा (प्राकृतिक एवं मानवजनित) होने की स्थिति में राहत व बचाव कार्य में सहभागिता प्रदान करेगी।
साथ ही स्थानीय जनता को आपदा में बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करेगी। आने वाले मानसून को देखते हुए पिथौरागढ्, घारचूला, नैनीताल तथा कपकोट में टीमों की तैनाती की जा रही है, ताकि कम से कम समय में निस्पादन कर पीड़ितों को सुरक्षित किया जा सकें। इस दौरान वाहिनी के अनिल कुमार, द्वितीय कमान, रवि शंकर बधानी उप सेनानी, अजय आदि उपस्थित रहे।