रायबरेली: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल
रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर पिकप की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे बुजुर्ग महिला गोकुल देवी चौरसिया (65) पत्नी स्व गंगा प्रसाद चौरसिया निवासी मधुपुरी खेत गई थी। बाइक पर सवार महिला अपने बेटे अंजनी के साथ खेत से वापस आ रही थी।
सौरभ ट्रेडस के निकट पहुचते ही पीछे से आ रही आनियंत्रित पिकप ने टक्कर मार दी। जिसमे मां-बेटे दोनो ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकप की टक्कर होते ही आसपास और राहगीरों मे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भारी भीड एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
राहगीरों और परिजनों ने आनन-फानन गंभीर रुप से घायल मां बेटे को एम्स पहुचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। वही बेटे का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार कर पेड़ से टकराई पिकप चालक को भी चोट आई। एम्स मे भर्ती कर चालक का भी इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पीकप को हिरासत मे ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
