क्वांटम टेक्नोलॉजी पर छात्र-छात्राएं बनाएं वीडियो; IIT Kanpur की क्वांटम तकनीक पर विश्वव्यापी प्रतियोगिता 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर की ओर से क्वांटम तकनीक पर विश्वव्यापी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। इसमें 18 से 22 साल के युवा तकनीक से बदलाव स्वीकार करने वाले क्षेत्रों पर अपने वीडियो बनाएंगे। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) मिशन कोऑर्डिनेशन सेल की ओर से यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। वीडियो जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी संस्थान की वेबसाइट से ली जा सकती है।

संस्थान की ओर से बताया गया कि यह खुली प्रतियोगिता देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े 18 से 22 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए है। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच क्वांटम तकनीक की वास्तविक दुनिया में उपयोगिता को लेकर रुचि और जागरूकता बढ़ाना है। 

प्रतिभागियों को अधिकतम 90 सेकंड (1.5 मिनट) का मूल वीडियो जमा करना होगा। जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि क्वांटम टेक्नोलॉजी ऊर्जा, स्वास्थ्य, रक्षा और कृषि जैसे क्षेत्रों में कैसे क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। संस्थान के निदेशक प्रो मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि इससे युवा क्वांटम नवाचार से प्रेरित भविष्य की अपनी कल्पना को प्रस्तुत कर सकेंगे। 

प्रतिभागी लाइव-एक्शन, एनीमेशन या प्रेजेंटेशन-शैली की कहानी कहने जैसे किसी भी प्रारूप में वीडियो प्रस्तुत कर सकते हैं। इसमें अंग्रेजी भाषा को प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्रीय भाषाओं में प्रविष्टियों को भी प्रोत्साहित किया गया है बशर्ते वे अंग्रेजी उपशीर्षकों (सबटाइटल्स) के साथ हों। 

10 वीडियो का प्रदर्शन

चयनित शीर्ष 10 वीडियो को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। शीर्ष तीन प्रविष्टियों को एक प्रतिष्ठित क्वांटम कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण दिया जाएगा। जहां उन्हें भारत के प्रमुख क्वांटम विशेषज्ञों द्वारा मंच पर सम्मानित किया जाएगा और नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur के CSJMU में एआई पर छात्र बना रहे फिल्म: छात्र अपनी फिल्म की शूटिंग करते आए नजर...

संबंधित समाचार